RITISH YADAV

Friday, February 25, 2011

गणराज्य by Ranjeet yadav


गणराज्य

गणराज्य (Republicलातिन भाषा से: Res Publica - जनता का राज्य) एक ऐसा देश होता है जहां के शासनतन्त्र में सैद्धान्तिक रूप से देश का सर्वोच्च पद पर आम जनता में से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो सकता है । इस तरह के शासनतन्त्र को गणतन्त्र कहा जाता है । "लोकतंत्र" या "प्रजातंत्र" इससे अलग होता है । लोकतन्त्र (en:Democracy) वो शासनतन्त्र होता है जहाँ वास्तव में सामान्य जनता या उसके बहुमत की इछा से शासन चलता है । आज विश्व के अधिकान्श देश गणराज्य हैं, और इसके साथ-साथ लोकतान्त्रिक भी । भारत स्वयः एक लोकतान्त्रिक गणराज्य है 

1 comment: